icc टेस्ट प्लेयर रैंकिंगःभारतीय क्रिकेटर में सिर्फ विराट कोहली टॉप10 में

May 28, 2015 | 11:58 AM | 3 Views
ICC_Test_Player_Rankings_in_Apart_from_Kohli_no_Indian_in_top_10_niharonline

1.भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आईसीसी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में अपना कब्जा जमाए हुए हैं।इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिग के तीनों प्रारूपों में लंबी छलांग लगायी है जबकि इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली अभी भी दसवें स्थान पर काबिज है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉड्र्स टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद आईसीसी की जो रैंकिंग जारी हुई है उसमें कोहली शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है।उनके बाद मुरली विजय (24वें), चेतेश्वर पुजारा (25वें) और अजिंक्य रहाणे (26वें) का नंबर आता है। 23 वर्षीय बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी रैंकिंग में 27 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गये है। गेंदबाजों की श्रेणी में वह चार पायदान बढ़कर 51वें स्थान पर पहुंच गये है। तीनों वर्गों में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।इंग्लैंड के लिये एक अच्छी खबर यह रही कि उप कप्तान जो रूट पहली बार शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल होने में कामयाब रहे। रूट ने 98 और 84 रन की दो पारियां खेली और वह तीन पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गये।वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से महज एक अंक ही पीछे है। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक अपनी 162 रन की पारी की मदद से वे फिर शीर्ष 20 में शुमार हो गये है। वह छह पायदान की छलांग लगाकर 18वें पायदान पर काबिज हो गये है। वहीं गेंदबाजों की सूची में भारत का कोई भी गेंदबाज शीर्ष 10 का हिस्सा नहीं है। भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन 13वें स्थान पर काबिज हैं और इस तरह से भारत के नंबर एक गेंदबाज बने हुए है। डेल स्टेन अब भी गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय