वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया

June 22, 2016 | 05:16 PM | 1 Views
australia-beat-windies-to-reach-odi-triseries-final-niharonline

कप्तान स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर त्रिकोणीय वन-डे क्रिकेट सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया। अब उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा। 

वेस्टइंडीज ने मार्लोन सैमुअल्स (125) और दिनेश रामदीन (91) की उम्दा बल्लेबाजी की मदद से 8 विकेट पर 282 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही जब 31 रनों पर उसके 3 विकेट गिर गए। इसके बाद सैमुअल्स और रामदीन ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की भागीदारी कर स्कोर को मजबूती प्रदान की। रामदीन दुर्भाग्यशाली रहे और शतक पूरा नहीं कर पाए। वे 92 गेंदों में 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 91 रन बनाने के बाद स्टार्क के शिकार बने। सैमुअल्स 134 गेंदों में 14 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 125 रन बनाकर पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। स्टार्क ने 51 रनों पर 3 विकेट लिए। जेम्स फॉकनर और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके। 

ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 35 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जॉर्ज बैली (34) ने कुछ देर तक स्मिथ का साथ दिया। बेन ने बेली को चलता किया। इसके बाद स्मिथ और मिचेल मार्श (79) ने चौथे विकेट के लिए 122 रन जोड़े। स्मिथ 5 चौकों की मदद से 78 रन बनाने के बाद रन आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने 26 गेंदों पर 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मार्श 85 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय