टीम इंडिया को कोच नहीं मैनेजर की जरूरत हैंःकपिल देव

May 30, 2015 | 12:39 PM | 1 Views
kapil_dev_says_no_need_of_coach_to_indian_cricket_team_niharonline

भारत को 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्वकप का खिताब दिलाने वाले लेजेंड्री कप्तान कपिल देव का कहना है कि मौजूदा टीम इंडिया सौरव गांगुली और रवि शास्त्री की मौजूदगी के बिना भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। उनका इशारा इस तरफ था कि टीम इंडिया को किसी भी कोच की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा, टीम को बस अच्छे टीम मैनेजर की जरूरत है।वहीं बीसीसीआई द्वारा नये कोच की तलाश के बीच पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोच से ज्यादा एक मेंटर की जरूरत है।गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को मेंटर की जरूरत है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसी तरह की जरूरत होती है।जूनियर स्तर पर कोच चाहिये होता है ताकि वह आपकी तकनीक को निखार सके।इस बीच सुगबुगाहट तेज है कि क्या बीसीसीआई एक बार फिर गुरु गैरी क्रिस्टन को मौका देगा?बीसीसीआई ने भी आने वाले क्रिकेट सीजन के लिए टीम के सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति नहीं की है।पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने बीसीसीआई के आकाओं को अगले कुछ दिनों में मुख्य कोच, डायरेक्टर और मैनेजर चुनने से पहले आगाह किया है।भारत को 7 जून से बांग्लादेश दौरे पर जाना है।यह पहली बार होगा कि टीम इंडिया के पास दौरे से पहले कोई कोच उपलब्ध नहीं है।इससे यह बात भी जाहिर होती है कि बीसीसीआई में अब भी आम राय नहीं बन पायी है।खबरों के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर टीम इंडिया को काबू में रखने वाले शख्स के कार्यकाल पर अब भी एक राय नहीं बना पाए हैं।तीन बड़े नाम सौरव गांगुली, राहुल द्रविड और रवि शास्त्री इसके लिए चर्चा में हैं।खबरों के मुताबिक जहां गांगुली 4 साल का समय मांग रहे हैं वहीं विश्वकप तक टीम इंडिया के साथ डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले रवि शास्त्री 18 महीने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।बोर्ड के ज्यादातर सदस्य किसी के लिए भी 4 साल के कार्यकाल पर राजी नहीं हैं।इस तरह की कशमकश में किसी विदेशी के लिए दरवाजे खुलने की भी नौबत आ सकती है।सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी क्रिस्टन और आईपीएल में लगातार कोच के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे टॉम मूडी से भी संपर्क किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय