पकिस्तान में टूटा भारत का सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

May 28, 2015 | 12:14 PM | 1 Views
pakistan_broken_indias_highest_score_record_in_cricket_niharonline

भारत का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की किसी एक पारी में पाकिस्तानी सरजमीं पर बनाया गया सर्वाधिक स्कोर का सात साल पुराना रिकॉर्ड कल यहां पाकिस्तान ने तोड़ दिया।पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीन विकेट पर 375 रन बनाये जो पाकिस्तानी सरजमीं पर एक वनडे पारी में बना सबसे बड़ा स्कोर है।इससे पहले का रिकार्ड भारत के नाम पर था जिसने 2008 में एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ कराची में चार विकेट पर 374 रन बनाये थे।जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो इससे पहले उसका अपनी सरजमीं पर सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड छह विकेट पर 353 रन था जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में कराची में बनाया था।पाकिस्तान का यह वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है।उसने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में डाम्बुला में सात विकेट पर 385 रन बनाये थे।जिंबाब्वे के साथ खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शोएब मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और अपनी टीम को विजय दिलायी।एल्टन चिगुंबुरा की शतकीय पारी के बावजूद जिंबाब्वे को बड़े स्कोर वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 41 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।मलिक ने केवल 76 गेंदों पर 12 चैकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाये जो पिछले छह साल में उनका पहला शतक है।उनके अलावा हारिस सोहेल ने नाबाद 89, मोहम्मद हफीज ने 86 और कप्तान अजहर अली ने 79 रन बनाये जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय