गांगुली पर बरसे रवि शास्त्री,कहा- पूछो मुझसे क्या दिक्कत है?

June 28, 2016 | 12:22 PM | 1 Views
ganguly-ravi-shastri-niharonline

टीम इंडिया का कोच बनने से चूकने के बाद रवि शास्त्री का गुस्सा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर उन्होंने सौरव गांगुली पर निशाना साधा है।अनिल कुंबले को कोच बनाए जाने के तुरंत बाद एक इंटरव्यू में खुद के चयनित नहीं होने पर गहरी निराशा जताई थी और कहा था कि कोच चयन में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली उनके इंटरव्यू के दौरान बैठक में उपस्थित नहीं थे।

शास्त्री इंटरव्यू के दिन थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में थे और स्काईपी के जरिए बीसीसीआई की क्रिकेट समिति के सामने इंटरव्यू दिया था। करीब 2 साल तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे शास्त्री ने एक बार फिर अपनी निराशा जताई है।

शास्त्री अब बैंकाक में अपनी छुट्टियां मनाकर वापस देश लौट आए हैं और उन्होंने नए इंटरव्यू में कहा है कि उनके लिए पिछला हफ्ता खासकर वह दिन निराशा भरा रहा। लेकिन अब वह इससे आगे बढ़ गए हैं।जब उनसे पूछा गया कि आप के इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली चले गए थे और आप दोनों में मुख्य विवाद क्या है? इस सवाल पर शास्त्री ने कहा कि वह बस यही कह सकते हैं कि मेरे इंटरव्यू के दौरान गांगुली वहां मौजूद नहीं थे। आपको मुझसे यह सवाल पूछने के बजाए गांगुली से पूछना चाहिए थे कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय