भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच:तमीम बन सकते हैं इंडिया के लिए मुसीबत

May 28, 2015 | 12:51 PM | 1 Views
team_india_should_beware_from_bangladesh_cricket_player_tamim_iqbal_niharonline

भारत और बांग्लादेश के बीच 10 जून से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है मगर बांग्लादेश का एक बल्लेबाज ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है।हाल ही में इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की थी साथ ही भारत के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट सीरीज में भी इसकी बल्लेबाजी का सभी ने लोहा माना था। इस बल्लेबाज का नाम है तमीम इकबाल। इन्होंने दोनों देशों के बीच खेली गई आखिरी टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी दो टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ष 2010 में खेली गई थी। इस सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था मगर इस सीरीज में तमीम इकबाल ने बड़ी दिलेरी से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया था और खूब रन बनाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 31 और 52 रन बनाए इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 0 और 151 रन बनाए। दूसरे टेस्ट मैच में उनकी 151 रन की पारी ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे।हाल ही में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गई टेस्ट सीरीज में भी तमीम का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 206 रनों का पारी खेली थी और अपने गजब के फॉर्म में होने का संकेत दिया था।जाहिर है वो अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ इस तरह की पारी खेलकर उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय