इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से

May 29, 2015 | 11:36 AM | 2 Views
test_series_between_england_and_new_zealand_niharonline

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स पर सभी की नजरें होंगी जिन्होंने पहले टेस्ट में सिर्फ 85 गेंद में शतक जमाकर मेजबान टीम की जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई थी।स्टोक्स ने लॉर्ड्स पर सबसे तेज टेस्ट शतक जमाया जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 124 रन से जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।इंग्लैंड ने पहली पारी के चार विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद उसने 92 रन की पारी खेली और जो रूट (98) के साथ 161 रन की साझेदारी भी की।इसके बाद आखिरी दिन 38 रन देकर तीन विकेट भी लिये।रूट ने हालांकि कहा कि स्टोक्स आत्ममुग्धता के शिकार नहीं होंगे।उन्होंने कहा कि वह खुलकर बल्लेबाजी करता है और दबाव में भी अपने स्ट्रोक्स खेलता है।हमें उम्मीद है कि उसकी लय बरकरार रहेगी।पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भी 162 रन की पारी खेली जो अब इंग्लैंड के लिये 8900 टेस्ट रन के ग्राहम गूच के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से सिर्फ 32 रन पीछे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय