'एयरलिफ्ट' अक्षय की दमदार एक्टिंग

'एयरलिफ्ट' अक्षय की दमदार एक्टिंग

स्टार कास्ट :

अक्षय कुमार और निमरत कौर

टेक्निकल टीम:

डायरेक्टर-राजा कृष्ण मेनन,प्रोड्यूसर-निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, अरुणा भाटिया, मधु जी भोजवानी, कृष्ण कुमार और विक्रम मल्होत्रा,म्यूजिक-अमाल मलिक और अंकित तिवारी

कहानी:

कहानी 1990 की है। भारतीय मूल का बिजनेसमैन रंजीत कटियाल (अक्षय खुमार) कुवैत में बेहद कामयाब है और सालों से अपनी पत्नी अमृता (निम्रत कौर) और बच्ची के साथ कुवैत में ही रहता है।उसके लिए पैसा और प्रॉफिट ही सबकुछ है।भारत छोड़े हुए उसे कई साल हो चुके हैं और अब वो कुवैत को ही अपने देश की तरह मानने लगा है।मगर एक रात सबकुछ बदल जाता है।इराक कुवैत में घुसकर हमला कर देता है और रंजीत कटियाल के परिवार के साथ-साथ, 1 लाख 70 हजार भारतीय कुवैत में बुरी तरह फंस जाते हैं।रंजीत को मौका दिया जाता है कि वो अपने परिवार के साथ सही सलामत भारत चला जाए लेकिन ऐसे वक्त में रंजीत फैसला करता है कि वो 1 लाख 70 हजार भारतीयों की वापसी का इंतजाम किए बिना नहीं जाएगा। वो ये काम कैसे करता है, एयरलिफ्ट इसी की दास्तान है।

क्यों देखें :

फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष है इसकी कसी हुई स्क्रिप्ट।निर्देशक राजा कृष्ण मेनन के साथ सुरेश नायर, राहुल नांगिया और रितेश शाह ने बड़ी मेहनत से एक मुश्किल कहानी को सरल और सशक्त बना दिया है।ये कहीं भी खिंचती या बोर नहीं करती।फिल्म में अक्षय कुमार छाए हुए हैं।यहां वो अपने रोल को बड़े जबरदस्त अंदाज में अंडरप्ले करते हैं और यही उनके किरदार को असरदार बनाता है।निम्रत कौर का रोल हालांकि कम है लेकिन फिर उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है।

 

क्यों नहीं देखें:

फिल्म में कई ऐसे सीन है जहां बॉलीवुड अंदाज के ड्रामा की गुंजाइश थी लेकिन जबरदस्ती के डायलॉग और एक्शन के बिना फिल्म असलियत के करीब रखी गई है।फिल्म में संगीत के नाम पर भी कुछ खास नहीं है।

 

विश्लेषण:

अगर आप इस वीकेंड खाली हैं और अक्षय कुमार के फैन हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।ये फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।

रेटिंग:

3

फिल्म का विश्लेषण हमारी साइट niharonline.com का है इसे गंभीरता से नहीं लें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय

niharonline logo

कॉमेंटस्....