सेक्सी सनी लियोन को देश से निकालने की मांग

May 16, 2015 | 12:15 PM | 2280 Views
woman_says_leone_destroying_indian_culture_fir_filed_niharonline

बॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ डोंबिवली के रामनगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एक महिला ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।उनके खिलाफ इंटरनेट पर भावनाओं को भड़काने वाला फोटो और वीडियो अपलोड करने का आरोप लगा है।बताया जाता है कि शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) से जुड़ी है।समिति ने सनी लियोनी को देश निकाला करने के साथ ही भविष्य में उनके भारत प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।पहले से ही कुछ-कुछ लोचा है फिल्म को लेकर सनी सेंसर बोर्ड के निशाने पर हैं। इससे पहले उनके खिलाफ इस प्रकार का मामला सूरत में भी दर्ज हो चुका है।महिला ने आईटी एक्ट की धारा 67 और 67-अ के तहत मामला दर्ज कराया है।ये धाराएं गैरजमानती होने की वजह से उनकी गिरफ्तारी संभव है।हिंदू जनजागृति समिति ने यह मांग अपनी वेबसाइट पर अश्लीलता फैलाने और महिलाओं की गरिमा का अपमान करने के मद्देनजर की है।समिति के प्रवक्ता उदय धुरी ने कहा कि प्राथमिकी हमारी स्थानीय प्रतिनिधि अंजली पालन और अन्य के द्वारा दर्ज कराई गई है।इसके अलावा पिछले एक सप्ताह में हमने इसी तरह की दर्जन भर से अधिक शिकायतें महाराष्ट्र और गोवा के विभिन्न जिलों में दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।सनी लियोन पर अपनी वेबसाइट द्वारा नग्न और भड़काऊ चित्रों के जरिए अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इससे भारतीय युवा बिगड़ रहे हैं और भारतीय महिलाओं का अपमान हो रहा है।उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर हालांकि चेतावनी है लेकिन यह व्यर्थ है क्योंकि बच्चे भी वेबसाइट की सामग्री को देख सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय