बॉलीवुड में जब एक्ट्रेस कपडे उतार कर अंग प्रदर्शन किया करती थी, फिल्मे तो इन अभिनेत्रियों के स्किन शो की वजह से ही हिट हो जाती थी, और एक्टर्स जो दुश्मन की पिटाई कर के और अपने एक्शन का जलवा दिखा कर हिट हुए थे, लेकिन अब ज़माना दूसरा है। बॉलीवुड में बहुत कुछ बदल गया है। अब यहाँ एक्ट्रेस एक्शन सीन करते हुए दिखाई देती हैं और एक्टर्स अंग प्रदर्शन करते। हाल ही में आयी आमिर खान की सुपर हिट फिल्म ‘पीके’ को अब तक तो देश के बच्चे बच्चे ने दिख लिया होगा। इस फिल्म भले ही कंट्रोवर्सी से घिरी हुई हो लेकिन आमिर का न्यूड पोज देखकर शायद हमारे किंग खान शाहरुख़ बड़े इम्प्रेस हो गये हैं और ऐसा लगता है की अपनी अगली फिल्म रईस में वो भी आमिर की तरह न्यूड सीन देने वाले हैं।