हेट स्टोरी-3

हेट स्टोरी-3

स्टार कास्ट :

शरमन जोशी, जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर, डेजी शाह, प्रियांशु चटर्जी

टेक्निकल टीम:

निर्देशक-विशाल पांड्या   प्रोड्यूसर-भूषण कुमार,विक्रम भट्ट  म्यूजिक डायरेक्टर-मीत ब्रदर्स,अमाल मलिक

कहानी:

आदित्य दीवान (शरमन जोशी) और सिया दीवान (जरीन खान) फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं,जो काफी अमीर हैं और अपनी जिंदगी खुशी से जी रहे हैं।सिया भी बिजनेस में अपने पति का साथ देती हैं।लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक समस्या पैदा हो जाती है।मदद के लिए शरमन एक अमीर शख्स सौरव सिंघानिया (करण सिंह ग्रोवर) से मिलता है, लेकिन वे मदद के एवज में कुछ ऐसा मांगता जिसे सुनकर शरमन के होश उड़ जाते हैं।

सौरव आदित्य से उसकी पत्नी जरीन के साथ एक रात बिताने का प्रपोजल देता है,जिस पर दोनों के बीच जबरदस्त बहस होती है। आदित्य को जेल तक जाना पड़ता है, लेकिन वे तब भी सिया को सौरव की बात ना मानने के लिए कहते हैं।अब इन तीनों का आपस में क्या रिश्ता है और काव्या (डेजी शाह) इनके बीच कहां आ फंसती है।कहानी में काफी रोमांच है जिसे देखने के लिए आपको सिनेमाघर जाना पडेगा।

 

क्यों देखें :

 फिल्म में शरमन जोशी की एक्टिंग काफी दमदार है।करण सिंह ग्रोवर इससे पहले अलोन में बिपाशा बसु के साथ बोल्ड सींस दे चुके हैं, लेकिन शरमन, जरीन और डेजी पहली बार इस तरह के किरदार में नजर आएंगे।फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं जिसे फिल्म रिलीज होने से पहले हीं दर्शकों ने पसंद कर लिया था।अब तक हेट स्टोरी 3 के चार सॉन्ग्स तुम्हें अपना बनाने को, तु इश्क मेरा, वजह तुम हो और नींदें खुल जाती हैं को लोगों ने खूब पसंद किया है।इनमें से नींदें खुल जाती हैं पार्टी सॉन्ग हैं, बाकी सभी रोमांटिक सॉन्ग हैं।फिल्म के सॉन्ग्स पहले से हिट हैं।कहानी में काफी ट्वीस्ट है जो दर्शकों को बांधे रखती है।

क्यों नहीं देखें:

जहां तक एक्टिंग का सवाल है, सिर्फ शरमन जोशी ही जमे हैं।जरीन खान को अभी भी अपने जज्‍बात जाहिर करने पर काफी मेहनत करनी होगी।करण सिंह ग्रोवर भी अभिनय के मामले में लचर हैं।फिल्म की कहानी भी इसके दो सीक्वल से मिलती जुलती है।

फाइन

विश्लेषण:

अगर आप हॉट और बोल्ड फिल्में पसंद करते हैं तो ये फिल्म आप देख सकते हैं।अगर कहानी की बात जाए तो इसमें सस्पेंस काफी है।फिल्म आपको बांधे रखेगी।लेकिन अगर आप साफ सुथरी और हंसने हंसाने वाली फिल्में पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है।

रेटिंग:

2.5

फिल्म का विश्लेषण हमारी साइट niharonline.com का है इसे गंभीरता से नहीं लें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय

niharonline logo

कॉमेंटस्....