'वन नाइट स्टैंड'

‘वन नाइट स्टैंड‘

स्टार कास्ट :

सनी लियोन, तनुज वीरवानी, न्यारा बैनर्जी

टेक्निकल टीम:

निर्माताः फुरकुन खान, प्रदीप शर्मा,निर्देशकः जस्मिन डिसूजा, संगीतः जीत गांगुली, मीत ब्रदर्स, टोनी कक्कर, विवेक कर

कहानी:

थाईलैंड में सेलिना(सनी लियोन)और उर्विल(तनुज वीरवानी)की मुलाकात होती है।सेलिना मतलब आसमान और उर्विल मतलब समुंदर। दोनों अपने नाम का मतलब बताते हुए कहते हैं जहां दुनिया खत्म होती वहां उनका मिलन होता है। बातें होती हैं, रोमांस होता है, हीरो-हीरोइन आकर्षित होते हैं सारी सीमाएं लांघ जाते हैं। उर्विल पुणे लौटता है तो दर्शकों को बताया जाता है कि वह शादीशुदा है। सिमरन (न्यारा बैनर्जी) से उसने पांच वर्ष पहले शादी की थी। सेलिना का नशा उर्विल के दिमाग से नहीं उतरता। वह इंटरनेट पर उसे खोजता है, लेकिन वह नहीं मिलती। अचानक पुणे में वह सेलिना से टकरा जाता है। जब वह सेलिना के बारे में तहकीकात करता है तो उसे पता चलता है कि सेलिना न केवल शादीशुदा है बल्कि उसका एक बच्चा भी है। शादीशुदा होने के बावजूद भी उर्विल सलीना को भूल नहीं पाता। इस वन नाइट स्टैंड के बाद उर्विल और उनकी पत्नी सिमरन की जिंदगी में भी हलचल मच जाती है। कहानी में ट्विस्ट तक आता है, जब उर्विल सलीना को पाने की दोबारा कोशिश करता है। आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

क्यों देखें :

फिल्म दर फिल्म सनी लियोनी की एक्टिंग सुधरी है। वह अब बॉडी शो करने की जगह एक्टिंग पर ध्यान दे रही हैं। वहीं, तनुज विरवानी और बाकी स्टार्स ने अपने पार्ट को अच्छे से निभाया है।डायरेक्टर जैस्मीन डिसूजा की यह कहानी मुंबई, पुणे से होकर बैंकॉक तक जाती है। इसमें आपको कई बेहतरीन लोकेशन्स देखने को मिलेगी।

क्यों नहीं देखें:

ये फिल्म बहुत ज्यादा डल है, फिल्म की कहानी इसके नारीवादी परिप्रेक्ष्य के अलावा और कुछ नया या अनोखा नहीं देती। फिल्म के लव सीन में भी वो बात नहीं है।फिल्म के सभी एक्टर के बीच कोई केमेस्ट्री नहीं है। करीब डेढ़ घंटे की फिल्म ये फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड‘ तेजी से बढ़ती जरूर है, लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा पाती। 

विश्लेषण:

अगर आप सनी लियोन के फैन हैं तो ये फिल्म आप देख सकते हैं। वीकेंड पर आप फ्री हैं तो भी टाइम पास के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।  

रेटिंग:

1.5

फिल्म का विश्लेषण हमारी साइट niharonline.com का है इसे गंभीरता से नहीं लें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय

niharonline logo

कॉमेंटस्....