'शानदार' नहीं है उतनी शानदार

'शानदार' नहीं है उतनी शानदार

स्टार कास्ट :

शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, पंकज कपूर, संजय कपूर, सुषमा सेठ और सना कपूर

टेक्निकल टीम:

डायरेक्टर:विकास बहल, प्रोड्यूसर:करन जौहर, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने, म्यूजिक डायरेक्टर:अमित त्रिवेदी

कहानी:

फिल्म दो परिवार है। इन्हीं में से अरोरा परिवार में मम्मी जी (सुषमा सेठ) का राज चलता है। उनका बेटा विपिन अरोरा (पंकज कपूर) एक अनाथ बच्ची आलिया (आलिया भट्ट) को घर ले आता है। विपिन की पत्नी और मां आलिया को हमेशा अनाथ कहकर ताना मारती हैं।

विपिन की एक बेटी और भी है ईशा (सना कपूर)। ईशा की शादी एक अमीर बिजनेसमैन (संजय कपूर) के भाई से हो रही है। लेकिन असलियत ये है कि ये शादी एक बिजनेस डील है जहां दो परिवारों पैसे के लिए रिश्तों का सौदा कर रहे हैं।

ये शादी एक आलीशान महल में हो रही डेस्टिनेशन वेडिंग है और वेडिंग ऑर्गनाईजर है जगजिंदर जोगिंदर (शाहिद कपूर)।

इसी शादी में आलिया और जगजिंगर को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन इसके अलावा फिल्म में क्या-क्या होता है, इसका कोई सिर-पैर नहीं है। फिल्म काफी मजेदार है जो आपको थिएटर पहुंचने के बाद हीं पता चलेगा।

क्यों देखें :

फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की जोड़ी है। दोनों जोड़ी काफी अच्छी है। अगर केमेस्ट्री की बात जाए तो वो बेहद ही अच्छा है।

पंकज कपूर बड़ी सफाई से बेहद घिसे-पिटे सीन में जान डालने की कोशिश करते नजर आते हैं।अगर संगीत की बात की जाए तो फ़िल्म का संगीत अच्छा है। फिल्म के कई गाने जैसे ‘गुबालो‘, ‘रायता फैला दो‘ काफी अच्छे हैं।

क्यों नहीं देखें:

फिल्म की कहानी घिसी पिटी है। ऐसी कहानी पहले भी कई बार कई फिल्मों में देखी जा चुकी है। फिल्म के गानों की बात जाए तो एक के बाद एक गीत अचानक आते हैं और गुजर जाते हैं।

 

विश्लेषण:

फिल्म में आलिया और शाहिद की एक्टिंग सच में शानदार है। आलिया और शाहिद के फैन हैं तो ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि फिल्म में दोनों की एक्टिंग काफी एंटरटेनिंग है।

रेटिंग:

2.5

फिल्म का विश्लेषण हमारी साइट niharonline.com का है इसे गंभीरता से नहीं लें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय

niharonline logo

कॉमेंटस्....