‘सुल्तान‘ में सलमान दमदार

‘सुल्तान‘ में सलमान दमदार

स्टार कास्ट :

सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हूडा, अमित साद

टेक्निकल टीम:

डायरेक्टर: अली अब्बास जफर

कहानी:

फिल्‍म की कहानी हरियाणा की सुल्‍तान अली खान (सलमान खान) की है जिसे एक महिला रेसलर आरफा (अनुष्‍का शर्मा) से प्‍यार हो जाता है। वो भी रेसलर बनना चाहता है क्‍योंकि उसके हिसाब से एक रेसलर की शादी रेसलर से ही हो सकती है। आरफा सुल्‍तान को चुनौती देती है कि शादी करने के लिए उसे कुछ बनना पड़ेगा। सुल्‍तान चुनौती स्‍वीकार कर लेता है और वर्ल्‍ड चैंपियन बनकर दिखाता है। दोनों की शादी हो जाती है। एक दिन आरफा और सुल्‍तान के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है, दोनों अलग हो जाते हैं और सुल्तान कुश्‍ती छोड़ देता है। इसके बाद सुल्‍तान की जिदंगी में कई सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। एक खास वजह से सुल्‍तान एक अहम रेसलिंग लड़ता है जिसमें दिल्‍ली का बिजनेसमैन आकाश (अमित साध) और कोच (रणदीप हुड्डा) उसकी मदद करते हैं।क्‍यों सुल्‍तान को वापस रिंग में आना पड़ा? क्‍या आरफा और सुल्‍तान फिर एक साथ होंगे? यह तो आपको थियेटर जाने के बाद ही पता चल पायेगा।

क्यों देखें :

सलमान ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए भाषा से लेकर अपने शरीर तक के लिए कड़ी मेहनत की है जो पर्दे पर साफ नजर आ रहा है। वहीं अनुष्‍का ने भी अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर जीया है। पर्दे पर हरियाणवी बोलती वे बेहद जच रही हैं। फिल्‍म में अमित साध, रणदीप हुड्डा सहित बाकी कलाकारों ने भी अच्‍छा अभिनय किया है। फिल्‍म का संगीत तो पहले ही हिट हो चुका है।

क्यों नहीं देखें:

इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी बोरियत भी होने लगती है।यही कारण है की फिल्म को एडिटिंग के साथ और भी क्रिस्प किया जा सकता था। फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लंबाई है। फिल्म को अच्छे तरीके से एडिट करके छोटा और क्रिस्प किया जा सकता था।

विश्लेषण:

अगर आप सलमान के डाय हार्ड फैन है तो ‘सुल्तान‘ आपके लिए बनाई गई है। इसके अलावा स्टार्स की परफॉर्मेंस, म्यूजिक, बेहतरीन कहानी के लिए सुल्तान देखी जा सकती है।

रेटिंग:

3.5

फिल्म का विश्लेषण हमारी साइट niharonline.com का है इसे गंभीरता से नहीं लें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय

niharonline logo

कॉमेंटस्....