तमाशाःएक अलग लव स्टोरी

तमाशाःएक अलग लव स्टोरी

स्टार कास्ट :

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

टेक्निकल टीम:

डायरेक्टरःइम्तियाज अली, प्रोड्यूसरःसाजिद नाडियाडवाला,म्यूजिक डायरेक्टरः आर रहमान

कहानी:

फिल्म की कहानी वेद (रणबीर कपूर) और तारा (दीपिका पादुकोण) के इर्द-गिर्द घूमती है। वेद एक ऐसा लड़का है, जिसकी जिंदगी कहानियों में घूमती है। कोर्सिका आइलैंड पर उसकी मुलाकात तारा से होती है लेकिन वह तारा के साथ कुछ अलग तरह की लाइफ जीना चाहता है। इस वजह से दोनों एक-दूसरे से झूठ बोलना शुरू करते हैं और एक सप्ताह बाद कभी न मिलने का वादा कर अलग हो जाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तारा दिल्ली आकर वेद को ढूंढती है। वेद उसे मिलता है लेकिन यह पुराना मटरगश्ती करने वाला वेद नहीं, बल्कि एक सिंसियर प्रोडक्ट मैनेजर है। इस दौरान वेद तारा को प्रपोज भी करता है लेकिन वह इनकार कर देती है। लेकिन आखिरी में क्या वेद और तारा एक दूसरे के हो पाते हैं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

 

क्यों देखें :

इम्तियाज अली का डायरेक्शन अच्छा है। खासकर फर्स्ट हाफ ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करता है।फिल्म के लीड पेयर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने शानदार एक्टिंग की है। बाकी स्टार्स भी अपनी जगह ठीक हैं। फिल्म में ए आर रहमान का संगीत सुनने लायक है।इसके सॉन्ग्स ‘मटरगश्ती‘, ‘अगर तुम साथ हो‘, ‘वट वट वट‘ और ‘हीर तो बड़ी सैड‘ पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो चुके हैं।

क्यों नहीं देखें:

फिल्म का सेकंड हाफ कुछ कमजोर है।कई जगह फिल्म बोर करने लगती है।

विश्लेषण:

फिल्म की कहानी प्यार पर है लेकिन ये बाकी फिल्मों से अगल है। अगर आप एक अलग तरह की रोमांटिक लव स्टोरी देखने का इंतजार कर रहे हैं तो फिल्म आपके लिए ही है। इसके अलावा, रणबीर और दीपिका के फैन्स को यह फिल्म निराश नहीं करेगी।

रेटिंग:

3

फिल्म का विश्लेषण हमारी साइट niharonline.com का है इसे गंभीरता से नहीं लें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय

niharonline logo

कॉमेंटस्....