मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला

May 05, 2015 | 11:37 AM | 261 Views
Match_between_Mumbai_Indians_and_Delhi_Daredevils_niharonline

आईपीएल-8 में शुरुआती असफलता के बाद मुंबई इंडियंस ने जीत की लय पा ली है और पिछले तीनों मैच जीतने में सफल रहे हैं। अब आज उनका मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा।रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस टीम फिलहाल नौ मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर है और लगातार तीन जीत के बावजूद अभी इस स्थिति में नहीं है कि आगामी मैचों में ढिलाई बरत सकें।दूसरी ओर आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर मौजूद डेयरडेविल्स का प्रदर्शन बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा है और युवराज सिंह के रूप में आईपीएल-8 का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने का भी उन्हें फायदा नहीं मिला है।डेयरडेविल्स पिछले मैच में रविवार को रॉयल्स के खिलाफ खेल के हर क्षेत्र में संघर्ष करते दिखे। युवराज सिंह आईपीएल-8 में अब तक नौ मैचों में केवल 146 रन बना सके हैं। दोनों टीमें आईपीएल में 12 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें छह बार मुंबई और छह बार डेयरडेविल्स विजयी रहे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय