पढिए! हार के बाद क्या बोले गौतम गंभीर

May 15, 2015 | 03:47 PM | 63 Views
Gautam_Gambhirs_statement_After_defeat_snapped_niharonline

आईपीएल-8 में गुरूवार को पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों 5 रन की शिकस्त झेलने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि उनकी टीम मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग के क्षेत्र में जैसी उम्मीद थी वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी।मुंबई के दिए 172 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई।गंभीर 38 रन बनाकर टीम के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। गंभीर ने कहा कि मुझे यही लग रहा था कि मुंबई को 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने देना है।हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता।हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग के क्षेत्र में हमारी टीम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी।हार से निराश गंभीर ने कहा कि हमने आखिरी ओवर तक अच्छा प्रयास किया लेकिन अहम समय पर हमारे विकेट गिरे।यूसुफ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।हमें इस हार से सीख लेनी चाहिये और कमजोर क्षेत्रों में काम करना चाहिये।मुझे उम्मीद है कि अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर केकेआर चैंपियन बनने का अपना प्रदर्शन कायम रखेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय