दिल्ली डेयरडेविल्स की हार

May 08, 2015 | 10:35 AM | 185 Views
Kolkata_Knight_Riders_beat_Delhi_Daredevils_by_13_runs_niharonline

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में दिल्ली डेयर डेविल्स को 13 रन से हरा दिया।जीत के लिए मिले 172 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन ही बना सकी।दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुआ।दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 40 जबकि मनोज तिवारी और कप्तान जेपी डुमिनी ने 25-25 रनों का योगदान दिया।वहीं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह एक बार फिर नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही पीयूष चावला की गेंद पर आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट हो गए।कोलकाता के लिए पीयूष चावला ने घातक बोलिंग करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके और दिल्ली की बैटिंग की कमर तोड़ दी।इससे पहले कोलकाता ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। नाइट राइडर्स के स्कोर में युसुफ पठान का विशेष योगदान रहा।डेयरडेविल्स टीम में वापसी के साथ वरिष्ठ गेंदबाज जहीर खान ने टीम को पहली सफलता दिलाने का सिलसिला जारी रखा और पांचवें ओवर में नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर (12) को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया।सातवें ओवर में आक्रमण पर बुलाए गए स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने अपने शुरुआती दो ओवरों में मात्र दो रन देकर सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (32) को पविलियन की राह दिखा दी। उथप्पा एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। उन्होंने 31 गेंदों में चार चैके और एक छक्का लगाया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय