अनुष्का से मिलने पर कोहली को चेतावनी

May 19, 2015 | 11:04 AM | 127 Views
bcci_warns_virat_kohli_for_talking_to_anushka_during_match_niharonline

बीसीसीआई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा से मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें गैर आधिकारिक चेतावनी देकर छोड़ दिया है।रविवार को कोहली दिल्ली के खिलाफ मैच में नियमों को ताक पर रखते हुए गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से मिलने पहुंच गए थे, जो नियमों का उल्लंघन है।आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि हमें इस मुद्दे को इतना नहीं उछालना चाहिए, लेकिन मैंने निजी तौर पर विराट से बात की है और उनसे कहा है कि मैच के दौरान ऐसी मुलाकात करना गलत है।उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वीआईपी स्टैंड और खिलाड़ियों के एरेना के बीच बहुत कम अंतर है और उन दोनों ने शायद इसी वजह से आपस में बात की होगी।शुक्ला ने कहा, यदि भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई के अधिकारी इस बारे में हमें सूचना देंगे तो निश्चित हम विराट को चेतावनी जारी करेंगे, पर मैंने अनौपचारिक तौर पर विराट को समझाया है और भविष्य में कभी ऐसा नहीं करने की सलाह दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय