राजस्थान को हरा कर चेन्नई की टॉप-4 में जगह पक्की

May 11, 2015 | 11:05 AM | 83 Views
chennai_superkings_beat_rajasthan_royals_by_12_runs_in_IPL_niharonline

चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स को 12 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचते हुए प्ले आफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गया।चेन्नई के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल्स की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर जडेजा की गेंदों के सामने नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी।मोहित शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने भी जडेजा का अच्छा साथ निभाया।रायल्स को अंतिम दो ओवर में 33 रन की जरूरत थी और ऐसे में सुपरकिंग्स के जेहन में मुंबई इंडियन्स के हाथों पिछले मैच की हार की याद ताजा हो गई होगी लेकिन इस बार गेंदबाजों ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निराश नहीं किया।इससे पहले सुपरकिंग्स ने ब्रैंडन मैकुलम के अर्धशतक और फाफ डु प्लेसिस के साथ तीसरे विकेट की उनकी 101 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 157 रन बनाए।क्रिस मौरिस ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सुपरकिंग्स को पारी की शुरूआत और अंत में झटके दिए जिससे टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।सुपरकिंग्स ने इसके साथ ही 19 अप्रैल को अहमदाबाद में पहले चरण के मैच में रायल्स के हाथों मिली आठ विकेट की हार का बदला भी चुकता कर दिया।इस जीत से सुपरकिंग्स 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।रायल्स की टीम 13 मैचों में पांचवीं हार के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है।ब्रैंडन मैकुलम के जुझारू अर्धशतक और रविंद्र जडेजा के फिरकी के जादू की बदौलत टीम को जीत हासिल हुई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय