गुरूवार को खेले गये एलिमिनेटर राउंड के एक मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने राजस्थान रायल्स को 71 रन से हरा दिया।इस जीत के साथ ही फाइनल में पहुंचने की आरसीबी की उम्मीदें काफी बढ़ गयी है।जीत के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें अब एक अच्छा मैच फाइनल में जगह दिला सकता है।आरसीबी ने जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जहां उसका सामना 22 मई को रांची में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।आरसीबी ने एबी डिविलियर्स (66) और मनदीप सिंह (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट की 113 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद हर्षल पटेल (15 रन पर दो विकेट), युजवेंद्र चाहल (20 रन पर दो विकेट), श्रीनाथ अरविंद (20 रन पर दो विकेट) और डेविड वाइसी (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से रायल्स को 19 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया।कोहली ने मैच के बाद कहा कि अब कोई क्वार्टर फाइनल नहीं बचा।अगला मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है। 2013 में हम क्वालीफाई नहीं कर पाये थे जिससे दुख हुआ था।हम पिछले सत्रों की तुलना में बेहतर खेले हैं।एक जीत अब हमें फाइनल में पहुंचा सकती है।एक कप्तान के रूप में मैं काफी खुश हूं।आज के मैच के संदर्भ में कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो सात ओवर के बाद मुझे लग रहा था कि हमें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।हम सभी को पता है कि एबी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। मनदीप ने शानदार पारी खेली और हम उसे किंग्स इलेवन से छीनने में कामयाब रहे थे।दूसरी तरफ रायल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि आज कुछ भी उनके पक्ष में नहीं रहा।