बॉलीवुड एक्टर और आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा है।गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वे अपनी टीम केकेआर को चीयर नहीं कर सकेंगे।शाहरुख पर साल 2012 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था।एमसीए के एक अधिकारी के मुताबिक शाहरुख पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया गया था और अभी तीन ही वर्ष बीते हैं।दरअसल 16 मई 2012 को आईपीएल के एक मैच के दौरान शाहरुख ने स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी।इसके बाद उनके स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।हालांकि एमसीए शाहरुख पर लगाए प्रतिबंध को अस्थाई तौर पर हटाना चाहता था लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।