हमले के बाद आर्मी स्कूल एक बार फिर से खुली

January 12, 2015 | 12:56 PM | 96 Views

पाकिस्तान के पेशावर में वह आर्मी स्कूल एक बार फिर से खुल गया है, जहां आतंकी हमले में 140 से ज्यादा स्कूली बच्चे और शिक्षक मारे गए थे। गौरतलब है कि पिछले माह 16 दिसंबर को तालिबानी आतंकियों ने इस स्कूल में खून की होली खेली थी। पाकिस्तान के अन्य स्कूल तो पहले ही खुल चुके हैं। तालिबान ने इस नरसंहार के लिए पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को जिम्मेदार बताया। इस हमले में 132 बच्चों सहित कुल 141 लोगोंकी मौत हुई थी, जबकि 120 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे। हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने सातों आतंकवादियों को मार गिराया था। पाकिस्तान के स्कूल में हुए इस नरसंहार की दुनियाभर में आलोचना हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि आतंकियों ने एक बार फिर अपनी दुष्टता दिखाई। यही नहीं अफगान तालिबान ने भी स्कूल में घुसकर इस तरह बच्चों की हत्या की निंदा की थी। भारत में भी संसद ने इस हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी थी। पाकिस्तान में हुए इस हमले के बाद भारत में भी देशभर के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय