आरसीबी के आगे नहीं टिकी मुबंई इंडियंस

May 11, 2015 | 11:25 AM | 66 Views
RCB_beat_mumbai_indians_for_39_runs_niharonline

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मुंबई इंडियन्स को आईपीएल मैच में 39 रनों से हरा दिया।एबी डिविलियर्स की 59 गेंदों में 133 रन की धुआंधार पारी और कप्तान विराट कोहली के शानदार 82 रनों की पारी के सहारे 235 रनों विशाल स्कोर खडा करने के बाद आरसीबी को ये जीत मिली।सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल का विकेट जल्द गंवाने के बाद विकेट पर उतरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डिविलियर्स ने चार छक्के और 19 चैकों के सहारे वानखेडे स्टेडियम में 133 रनों की नाबाद पारी खेली।डिविलियर्स और कोहली ने 102 गेंदों पर आईपीएल की अब तक की सर्वोच्च 215 रन की साझेदारी की जिससे टीम एक विकेट पर 235 रन बनाने में सफल रही जो इस सत्र का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।सबसे बडी साझेदारी का रिकाॅर्ड इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के नाम था जिन्होंने 2011 में आरसीबी के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था।कोहली ने अपनी 82 रनों की नाबाद पारी में 4 छक्के और 6 चैके जडे।आरसीबी ने इस सत्र में तीसरी बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने प्रयास किया लेकिन आखिर में 7 विकेट खोकर 196 रन ही बना पायी।टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल साइमन्स ने 68 रनों की नाबाद पारी में पांच चैके और तीन छक्के लगाए और तीसरे विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड (49) के साथ 37 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की।लेकिन उनका प्रयास काफी नहीं रहा और मुंबई को हार का सामना करना पडा।इस जीत के बाद अब तक 11 मैच खेल चुकी आरसीबी अंक तालिका में चैथे स्थान पर पहुंच गयी है और तीन मुकाबले बाकी रहने के साथ उसके 13 अंक हैं जिससे वह प्ले ऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार लग रही है।दूसरी तरफ 12 मैच खेल चुकी मुंबई के 12 अंक हैं और वह दो मुकाबलों के शेष रहते हुए छठे स्थान पर है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय