फाइनल में पहुंची चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

May 23, 2015 | 10:31 AM | 95 Views
chennai_super_kings_beat_to_RCB_three_wickets_beat_the_IPL_niharonline

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल आठ के फाइनल में पहुंच गई।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को तीन विकेट से हराकर चेन्‍नई ने ये जीत हासिल की है।इस जीत में आशीष नेहरा की दमदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज माइक हसी के जुझारु अर्धशतक की अहम भूमिका रही।चेन्नई सुपकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को रोमांचक मुकाबले में हराकर छठी बार फाइनल में जगह बनाई।आईपीएल आठ में आरसीबी पर सुपरकिंग्स की यह तीन मैचों में तीसरी जीत है।आरसीबी के 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हसी ने 46 गेंद में तीन चैकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (26) के साथ चैथे विकेट के लिए 47 रन जोडकर टीम को 19.5 ओवर में सात विकेट पर 140 रन बनाकर दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।इससे पहले सुपरकिंग्स ने आशीष नेहरा (28 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से आरसीबी को आठ विकेट पर 139 रन के स्कोर पर रोक दिया।रविचंद्रन अश्विन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया।ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा ने भी 21 और 22 रन देकर एक एक विकेट चटकाया।इन दोनों टीमों के बीच हुए दोनों लीग मैचों में भी सुपरकिंग्स ने ही जीत दर्ज की थी।चेन्नई की टीम ने 22 अप्रैल को बेंगलुरु में 27 रन की जीत दर्ज करने के बाद चार मई को चेन्नई में भी आरसीबी को 24 रन से हराया था।लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स ने चैथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (17) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने श्रीनाथ अरविंद (25 रन पर एक विकेट) की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में मिशेल स्टार्क को कैच थमाया।अगली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस भी भाग्यशाली रहे जब गेल ने पहली स्लिप में उनका कैच टपका दिया।डु प्लेसिस (21) ने हसी के साथ मिलकर पारी को संभाला।हसी को भी हालांकि 11 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला जब डेविड वाइसी (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक उनका कैच नहीं पकड पाए।दोनों ने नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। हसी और कप्तान धौनी इसके बाद मैदान पर थे।हसी ने मोर्चा संभालते हुए वाइसी और अरविंद पर चैके लगाए।सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 49 रन की दरकार थी।हसी ने चाहल पर दो छक्कों के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और साथ ही 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।हसी हालांकि अगले ओवर में वाइसी की गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर हर्षल पटेल को आसान कैच दे बैठे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय