आईपीएल सट्टेबाजी मामला,दिल्ली समेत कई शहरों में मारे छापे

May 22, 2015 | 12:39 PM | 53 Views
ed_conducted_searches_in_delhi_mumbai_in_ipl_betting_probe_case_niharonline

आईपीएल सट्टेबाजी मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने जयपुर, दिल्ली और मुंबई में तलाशी अभियान चलाया है।हाल ही में कुछ बड़े बुकिज पकड़े गए हैं और इसके बाद ही यह अभियान छेड़ा गया है।ईडी ने पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में सट्टेबाजी के चलते पठानकोट से एक बुकी को गिरफ्तार किया है।इसी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है।पठानकोट से पकड़े गए बुकी का नाम अनूप महाजन बताया जाता है।यहीं के रहने वाले इस बुकी के बारे में खबर लगते ही पुलिस ने इसके घर पर छापा मार इसे पकड़ लिया था।अनूप के पास से 3.30 लाख रूपए, 13 मोबाइल, एक एलसीडी और एक कैलकुलैटर बरामद हुआ था।पुलिस ने मंगलवार रात को भी सुजानपुर इलाके में आईपीएल सट्टेबाजी लगाते 5 बुकीज को गिरफ्तार किया था।इन पांचों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया है कि ये एक दिन में एक मैच के दौरान 200 बार सट्टे की बाजियां लगवाया करते थे।आरोपियों ने यह भी बताया है कि वे हिमाचल और जम्मू क्षेत्र से आने वाले अपने ग्राहकों को पांच सितारा सुविधाएं दिया करते थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय