रॉयल चैलेंजर्स की जीत,अंपायर से भिड़े विराट

May 16, 2015 | 12:32 PM | 72 Views
kohli_involved_in_verbal_spat_with_umpire_dharmasena_niharonline

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने जीत हासिल की लेकिन इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना से भिड़ गए।बारिश की वजह से यह मैच 20 से घटकर 11 ओवर का कर दिया गया था।ग्राउंड काफी गीला था ऐसे में बॉल हाथों से फिसल रही थी।कोहली चाहते था कि अंपायर मैच को रोक दें लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया।मैच खत्म होने के बाद कप्तान कोहली और दिनेश कार्तिक अंपायर धर्मसेना से बहस करने लगे।दरअसल हैदराबाद की पारी के आखिरी दो ओवर्स के दौरान हल्की बारिश होने लगी और बॉल को ग्रिप करने में दिक्कत आ रही थी।आखिरी ओवर की चैथी बॉल पर कोहली ने एक शॉट को रोकने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई।कोहली ने अंपायर धर्मसेना की ओर इशारा कर कहा कि बॉल गीली है और हाथ से फिसल रही है लेकिन धर्मसेना ने फिर भी खेल नहीं रोका।दो गेंद के बाद जैसे ही हैदराबाद की पारी खत्म हुई कोहली और कार्तिक धर्मसेना के पास जाकर उनसे भिड़ गए।बात बढ़ते देख दूसरे फील्ड अंपायर अनिल चैधरी भी वहां पहुंचे और मामला किसी तरह शांत कराया।इसके बाद भी दिनेश कार्तिक लगातार बहस करते हुए मैदान से बाहर गए।इस घटना के बाद धर्मसेना काफी दुखी नजर आए। इस पूरी घटना का असर आईपीएल फेयर प्ले की लिस्ट पर पड़ा है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सांतवें नम्बर पर आ गई है।इस लिस्ट में चैन्नई सुपर किंग्स पहले नम्बर पर बरकरार है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय