फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियन्स

May 20, 2015 | 10:50 AM | 27 Views
mumbai_indians_in_final_ipl_8_niharonline

मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई।सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई को ये जीत मिली।मुबंई की ओर से सिमंस (65) और कीरोन पोलार्ड (41) की आकर्षक पारियों की मदद से छह विकेट पर 187 रन बनाए और फिर लेसिथ मलिंगा (23 रन पर तीन विकेट) और हरभजन सिंह (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स को 19 ओवर में 162 रन पर समेट दिया।चेन्नई की टीम ने नियमित अंतरराल पर विकेट गंवाए और वह कभी लक्ष्य को हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी।टीम की ओर सिर्फ फाफ डु प्लेसिस (45) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरूआत खराब रही और उसने पारी की चैथी गेंद पर ही डवेन स्मिथ (0) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मलिंगा ने आउट किया।वहीं बल्लेबाज माइकल हसी (16) और डु प्लेसिस ने पारी को आगे बढ़ाया।हसी ने मिशेल मैकलेनाघन पर चैका लगाया जबकि डु प्लेसिस ने इस तेज गेंदबाज की लगातार गेंदों पर छक्का और चैका मारा।हसी ने आर विनय कुमार पर मिड विकेट बांउड्री पर छक्का लगाया लेकिन डु प्लेसिस इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब थर्ड मैन पर मलिंगा ने उनका आसान कैच टपका दिया।डु प्लेसिस ने मैकलेनाघन के अगले ओवर में तीन चैके मारे लेकिन विनय कुमार ने हसी को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराके चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 46 रन किया।सुरेश रैना (20 गेंद में 25 रन) ने विनय कुमार पर छक्के के साथ छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय