चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने

May 19, 2015 | 12:11 PM | 135 Views
mumbai_vs_csk_qualifier_match_in_ipl_8_niharonline

आईपीएल-8 में अब फाइनल में पहुंचने की जंग शुरू हो चुकी है।प्ले ऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस अपनी आखिरी परीक्षा की तैयारी में है।पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।आंकड़ो में दोनों टीमें अभी तक 20 बार आमने-सामने हुई है।दोनांे टीमों ने 10-10 मैच अपने नाम किये हैं। इसलिए ये मुकाबला काफी दमदार होगा।महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई ने अपने आपको वाकई सुपर किंग्स साबित करते हुए 14 में से 9 मुकाबले अपने नाम किए और 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही।शुरूआती दौर में एक के बाद एक लगातार चार हार का सामना करने के बाद आखिरकार मुंबई ने जैसे-तैसे प्ले ऑफ में जगह बनाई।उसने 14 में से 8 मुकाबले जीते और 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही।रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस को सबसे बड़ा लाभ अपने मैदान वानखेडे स्टेडियम में खेलने का मिलेगा।वैसे मुंबई ने पिछले अहम मुकाबले में हैदराबाद को 9 विकेट से मात दी।मुंबई के गेंदबाजों ने हैदराबाद की पूरी टीम का पुलिंदा महज 113 रनों पर बांध दिया।बल्लेबाजी में मुंबई का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस पर रहेगा।बाद में अंबाति रायडू, किरॉन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या मोर्चा संभाल सकते हैं।वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी, फैफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, माइकल हसी और ड्वेन ब्रावो के दम पर चेन्नई की बल्लेबाजी भी कम नहीं है।चेन्नई की खासियत उसकी कसी हुई फिल्डिंग है जिसके दम पर उसने इस बार कम स्कोर वाले भी कई मैच अपने नाम किए।उनके तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अभी तक 18 विकेट ले चुके हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय