आईपीएलः8 में सनराइजर्स की तीसरी जीत

April 28, 2015 | 11:01 AM | 154 Views
david-warner-niharonline

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रन से हराकर आईपीएलः8 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। कप्तान डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी का इसमें काफी योगदान रहा। वॉर्नर ने 41 गेंदों पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए जिससे सनराइजर्स हैदराबाद छह विकेट पर 150 रन बना पाया। किंग्स इलेवन की तरफ से अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने दो-दो विकेट लिए। किंग्स इलेवन ने 9 विकेट पर 130 रन ही बना पाया। सनराइजर्स की यह सात मैचों में तीसरी जीत है जिससे वह छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। किंग्स इलेवन की यह सातवें मैच में पांचवीं हार है। वह अब भी चार अंक के साथ सबसे निचली पायदान पर है। किंग्स इलेवन ने खराब फॉर्म में चल रहे सहवाग को बाहर करके उनके स्थान पर मनन वोहरा को लिया था लेकिन बोल्ट के आगे इस युवा बल्लेबाज की कुछ नहीं चली। जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा। 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय