डिविलियर्स ने बनाया सबसे तेज शतक

January 19, 2015 | 05:47 PM | 149 Views

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने आज यहां केवल 31 गेंदों पर शतक जड़कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक और सबसे तेज शतक का नया विश्व रिकार्ड बनाया। डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में आज यहां तीसरे नंबर पर उतरकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी अपने आक्रामक तेवर जारी रखकर 31 गेंदों पर शतक जड़ा। यह एकदिवसीय ही नहीं लिस्ट ए में भी सबसे तेज सैकड़ा है। इससे पहले वनडे में सबसे तेज शतक का रिकार्ड न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन के नाम पर था जिन्होंने पिछले साल एक जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही क्वीन्सटाउन में 36 गेंद पर शतक बनाकर शाहिद अफरीदी के रिकार्ड को तोड़ा था। इस तरह से एंडरसन का रिकार्ड केवल एक साल 18 दिन तक ही कायम रहा जबकि अफरीदी का रिकार्ड 16 साल तक रहा था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिविलियर्स से पहले सबसे तेज शतक का रिकार्ड मार्क बाउचर के नाम पर था। उन्होंने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 2006 में 44 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था बाउचर का रिकार्ड अब ओवरआल सूची में चौथे स्थान पर है। इस तरह से अब वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के नाम पर दर्ज हो गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय