बस तीन मैच और तीन खिलाड़ी चाहिए: द्रविड़

January 21, 2015 | 04:56 PM | 55 Views

भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा चेहरा जिसने विरोधियों का जवाब कभी शब्दों की छींटाकशी से नहीं बल्कि बल्ले के धमाके से दिया है। भारतीय टीम के द वाल के नाम से जाने वाले राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है। द्रविड़ ने क्रिकेट के कैरियर मे कभी भी उन्हें किसी विवाद का सामना नहीं करना पड़ा। द्रविड़ के धैर्य को इसी रिकॉर्ड से समझा जा सकता है कि वह दुनिया में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30000 गेंदों का सामना किया है। हमारे पास विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसी क्षमताओं वाले खिलाड़ी हैं, जो अपनी क्षमता से खेलें तो किसी भी मैच के अकेले जिताने की क्षमता रखते हैं और यह दोनों ऐसे खिलाड़ियों के सिर्फ एक-दो उदाहरण भर हैं। विश्वकप 2015 का आयोजन 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है। द्रविड़ ने कहा, "विश्व कप का प्रारूप ऐसा है कि शीर्ष टीमों को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। अंतिम-आठ में पहुंचने के बाद टीमों को सिर्फ तीन नॉक आउट मैच खेलने हैं, और हमारे पास ऐसे अनेक खिलाड़ी हैं जो हमें तीन नॉकआउट मैच जिता सकें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय