शीतलहर का प्रकोप में राज्य के कई जिले

January 14, 2015 | 12:51 PM | 193 Views

जम्मू - कश्मीर में मंगलवार को भी शीतलहर का प्रभाव बरकरार है. कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में तापमान हिमांक से नीचे बना हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान हिमांक से कई डिग्री नीचे रहा, यहां शीतलहर का प्रकोप बरकरार है, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार रात से ही शीतलहर का असर और बढ़ गया है। तापमान गिरने की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के रुख में बदलाव नहीं होने के आसार जताए हैं। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल बना रहेगा। राज्य के कई जिलों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय