पद्म विभूषण पाकर प्रशंसकों को बिग बी धन्यवाद दिया

January 27, 2015 | 02:12 PM | 18 Views

अमिताभ बच्चन परिवार देश का अकेला ऐसा परिवार बन गया है जिसके पास सात पद्म पुरस्कार हैं। पद्म विभूषण पुरस्कार केवल अमिताभ के लिये ही नहीं बालीवुड के लिये भी गौरव की बात है। हालांकि, 72 वर्षीय अमिताभ बच्चन को इससे पहले पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण शिखर छू चुके प्रमुख हस्तियों को पद्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। महानायक अभिताभ बच्चन का कहना है कि वह देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म विभूषण पाकर गौरवान्वित व खुश हैं। अमिताभ अपने चार दशकों से लंबे सिनेमाई करियर के जरिए सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। भारत के बिग बी याने अमिताभ बच्चन के नाम के साथ पद्म विभूषण का पुरस्कार का नाम भी जुड़ गया है जिससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। उल्लेखनीय है कि इसी के साथ अमिताभ ने बालीवुड में अभिनय के अलावा पोलियो उन्मूलन के लिये भी जनजागरण अभियान में हिस्सा लिया था। अमिताभ बालीवुड के अलावा भी जीवन के दूसरे क्षेत्रों मे सक्रिय रहें हैं। इसी का नतीजा है कि उन्हें पद्म पुरस्कारों के सर्वोच्य पद्म विभूषण देने की घोषणा की गई है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस बात की घोषणा की गई कि अमिताभ बच्चन को भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी, अध्यात्मिक नेता और लोकोपकारी काम करने वाले आगा खान, अभिनेता दिलीप कुमार एवं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सहित सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले नौ सम्मानित व्यक्तियों में शामिल किया गया हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय