आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि स्लिम ट्रीम दिखने वाली आलिया ने बिकनी पहनने के काफी मेहनत की।जीं हां, शानदार के एक सीन में आलिया पिंक कलर की बिकनी पहने नजर आएंगी। इसी सीन के शूट के लिए आलिया को जमकर तैयारी करनी पड़ी।आलिया ने बताया कि शूटिंग के दौरान जब शाहिद खुद को फिट रखने के लिए नार्मल ट्रेनिंग ले रहे थे तो आलिया बिकनी पहनने को लेकर डाइटिंग पर थी।आलिया ने कहा कि बिकीनी बॉडी पाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की। जिम में पसीना बहाने से लेकर खाने-पीने तक खास ध्यान रखा।गौरतलब है कि यह पहली बार है जब आलिया ने किसी फिल्म के लिए बिकीनी पहनी है। ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल साइट्स पर अब आलिया के बिकीनी लुक के चर्चे हो रहे हैं।साथ हीं इस शूट को ठंढ के दिनों में शूट किया जाना था इसलिए आलिया को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।खैर इतनी मुश्किलों और मेहनत के बाद आलिया इस सीन में काफी हाॅट नजर आ रही है।पिंक कलर की बिकनी में आलिया काफी अच्छी दिख रही है।इस सीन को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि आलिया की मेहनज बेकार नहीं गई।आपको बता दें कि फिल्म शानदार का दो पोस्टर और ट्रेलर जारी हो चुका है जिसमें आलिया और शाहिद दोनों की जोड़ी अच्छी लग रही है।इस फिल्म के ट्रेलर को 2 दिनों के भीतर लगभग 22 लाख बार देखा गया है।