जब विलन था.. अब बन गया हीरो

March 24, 2015 | 05:51 PM | 92 Views
akshay_Kumar_gabbar_is_back_trailer_niharonline

जल्द 'गब्बर इज बैक' फिल्म में नजर आने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कहा कि यह 'शोले' का सीक्वल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गब्बर खलनायक नहीं बल्कि नायक है। अक्षय ने 'गब्बर इज बैक' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं को बताया कि यह गब्बर हटकर है, वो गब्बर खलनायक था और यह नायक है। इस फिल्म का उस फिल्म से कुछ लेना-देना नहीं है। यह 'शोले 2' नहीं है। दोनों किरदार जुदा हैं।फिल्‍म शोले के गब्‍बर के कई प्रचलित डायलोग इस्‍तेमाल किये गए हैं लेकि‍न उन सभी को नये गब्‍बर की पर्सनालिटी के अनुसार बदला गया है।फिल्म का ट्रेलर सोमवार ही लॉन्‍च कर दिया गया है।यह ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लॉन्‍च किया है। 'काम से हीरो, नाम से विलेन' यही है 'गब्‍बर इज बैक' का टैगलाइन. इस टैगलाइन से ही साफ पता चल रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्‍म में करप्‍शन की बैंड बजाने आ रहे हैं. भ्रष्‍टाचार का दुश्‍मन यह गब्‍बर उन सभी लोगों की भी दुश्‍मन है जो भ्रष्‍टाचार और रिश्‍वत लेते हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक क्रिश और निर्माण संजय लीला भंसाली और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स ने किया है। अक्षय कुमार और श्रुति हासन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म मई प्रथम सप्ताह में रिलीज होने वाली है। यह तमिल फिल्म 'रमन्ना' (2002) का रीमेक है। इसमें अक्षय एक ईमानदार, जागरूक और भ्रष्टाचार विरोधी व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय