फिल्मकारों को गैंगस्टर, अंडरवर्ल्ड, माफिया, डॉन और तस्कर हमेशा से भाते रहे हैं, लेकिन अब बॉलीवुड में यह ट्रेंड बढ़ रहा है। आने वाले सालों में अधिकतर सितारे परदे पर गुंडागर्दी करते नजर आएंगे। अर्जुन रामपाल पिछले काफी समय से गौरव बावदनकर की फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह गैंगस्टर अरुण गवली की भूमिका परदे पर साकार करते नजर आएंगे। आजकल वह अपनी इस भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिए अरुण के स्टाइल को कॉपी करते दिख रहे हैं। वह कई बार उनसे मिल भी चुके हैं।