प्रेम रतन धन पायो ने कमाए 11 दिनों में 366 करोड़

November 24, 2015 | 12:27 PM | 2 Views
Prem-Ratan-Dhan-Payo-niharonline

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ ने अपने रिलीज होने के केवल 10 दिनों में ही 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर और सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारत और विदेशों में रिलीज होने महज 11 दिनों में ही करीब 366 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

एक बयान में कहा गया कि फिल्म के हिंदी संस्करण की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में कुल कमाई नेट 193.22 करोड़ रुपये जबकि ग्रॉस कमाई करीब 279 करोड़ रुपए रही वहीं इस फिल्म की 48 देशों में रिलीज हुई इस फिल्म की विदेशों में 1.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 86.57 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लेवेल पर करीब 366 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

इस तरह से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की इस फिल्म ने ना केवल 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 193.22 करोड़ के कारोबार के साथ साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया बल्कि वर्ल्डवाइड में शानदार कमाई की ओर एक और कदम भी बढ़ा दिया। इस फिल्म से आगे सिर्फ सलमान की ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 320.34 करोड़ का कारोबार किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय