सेंसार बोर्ड से मिली ए सर्टिफिकेट

March 05, 2015 | 02:36 PM | 51 Views
Anushka_Sharma_NH10_A_Certificate_niharonline

सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म के नौ दृश्यों में कांट-छांट करने के बाद इसे ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह ने बताया स्क्रीनिंग के दौरान बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी भी मौजूद थे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से कहा कि चूंकि फिल्म महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे की बात करती है, इसलिए फिल्म को उन्होंने खुले मन से सर्टिफिकेट दिया है। फिल्मकार ने बताया शुरुआत में हमें कुल 30 ऑडियो और वीडियो कट करने को कहा गया था। हमने बाद में अपनी स्थिति को स्पष्ट किया। तब कहीं जाकर यह संख्या 9 पर पहुंची है। एक शब्द कुत्ती पर बहस भी हुई। हम इस शब्द को रखना चाहते थे। मुझे ए सर्टिफिकेट से कोई आपत्ति नहीं है। हमने जिस दिन फिल्म शुरू की थी तभी हमें यह पता था। बोर्ड तक फिल्म पिछले सप्ताह ही भेज दी गई थी मगर एक्जामिंग कमेटी ने फिल्म को सोमवार को देखा। बोर्ड के तीन सदस्यों को शब्दों से ज्यादा फिल्म की हिंसा पर आपत्ति थी। इस बात पर भी बहस हुई कि यह दर्शकों के लिए अनफिट है। शेष दो सदस्यों की इच्छा थी कि फिल्म को कुछ कट के बाद ए सर्टिफिकेट दे दिया जाए। फिल्म में अनुष्का और नील भूपलम एक युगल हैं। इनके रोड ट्रीप के दौरान अपराधियों के एनकाउंटर का सिलसिला शुरू होता है। फिल्म में दर्शन कुमार एक निगेटिव भूमिका में दिखेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय