अब पाकिस्तान में भी रिलीज होगी

February 07, 2015 | 04:33 PM | 30 Views

दूर गाँव में जब कोई बच्चा रोता है, तो उसकी माँ कहती है, सोजा बेटा सोजा वरना गब्बर आ जायेगा।कितने आदमी थे...यह डॉयलॉग सुनकर आज भी दर्शकों की घिग्गी बंध जाती है। गब्बर सिंह हो या जय-वीरू, इन किरदारों ने लोगों की जिंदगी में जो जगह बनाई है, वह शायद ही कोई और न बना सकता है। 40 वर्षओं के बाद भी यह नाम उतने ही नए और ताजे लगते हैं।जी हां, हम बात कर रहे हैं 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले की, जिसे पहली बार वर्ष 2015 में 23 मार्च को पाकिस्तान में रिलीज किया जा रहा है।अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की फिल्म शोले को आखिरकार 40 वर्षों के बाद पाकिस्तान में रिलीज किया जाएगा। यह 1975 की बेहद सफल और भारतीय सिनेमा को एक नया मोड़ देने वाली फिल्म है, जिसने दशकों बाद भी सबके दिलों में अपना छाप छोड़ा हुआ है। फिल्म में अदाकारी समेत इसके गाने भी काफी पॉपुलर थे। जब क्या अभी भी पापुलर और बढ़िया है यह शोले फिल्म।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय