विवादास्पद ट्वीट के लिए फराह ने मांगी माफी

May 09, 2015 | 12:28 PM | 72 Views
Farah_apologizes_for_her_controversial_tweet_niharonline

जानी-मानी जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने हिट एंड रन मामले में सलमान की सजा के खिलाफ बेघरों को लेकर किए गए अपने ट्वीट पर बिनाशर्त माफी मांगी है।फराह को अपने ट्वीट की वजह से कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही थीं।फराह ने ट्विटर पर माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि मुझे अहसास है कि बेघरों के पास कोई जगह नहीं है और इसलिए हमें उनके प्रति हमदर्दी रखने की जरूरत है। मेरी चिंता सच्ची है, आने वाले समय में ऐसे कई मासूम लोग होंगे, जो ड्राइवरों के शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से अपनी जान गंवाएंगे,जान गंवाने वाला कभी वापस नहीं आएगा।प्रशासन उदासीन है।सलमान को सजा के बाद फराह ने लिखा था कि लोगों को घर देने के लिए सरकार को जिम्मेदार होना चाहिए।अगर किसी अन्य देश में कोई सड़क पर नहीं सोएगा, तो सलमान किसी पर गाड़ी नहीं चढ़ाएंगे।यह तो ट्रेन के ड्राइवर को सजा देने जैसा है क्योंकि किसी ने पटरी पार करने की ठान ली है और वह मर गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय