एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल है हम-3‘ की रिलीजिंग डेट फिक्स हो गई है।ये फिल्म 22 जनवरी 2016 को रिलीज होने वाली है।यह एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है।इस फिल्म की दो कड़ी पहले ही सुपरहिट हो चुकी है जिनके नाम क्या कूल है हम और क्या सुपर कूल है हम है।इन दोनों फिल्मो में तुषार कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे। लेकिन इस फिल्म की तीसरी कड़ी में रितेश का स्थान आफताब शिवदासानी ने ले लिया है।
आपको बता दें कि फिल्म की थीम एक सेक्स कॉमेडी फिल्म की है।इस लिए फिल्म में ढेर सारे बोल्ड और हॉट सीन होंगे। फिल्म अगले साल यानि 22 जनवरी 2016 में रिलीज होगी।आपको बता दें कि इस फिल्म की बेहतरीन स्टारकास्ट दर्शकों का अच्छे से मनोरंजन करेगी।इस फिल्म से बिग बॉस 9 नजर आ रही मंदाना करीम बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।फिल्म का निर्देशक उमेश हेगड़े कर रहे है।