बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताब बच्चन जल्द ही अपने परिवार के साथ नजर आएंगे।हाँ यह सच है कि अब एक उतपाद के विज्ञापन में पूरी बच्चन फैमिली को देखा जा सकता है. अबतक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को अलग-अलग तरह के विज्ञापनों में देखा गया है. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब पूरी बच्चन फैमिली एक ही प्रोडक्ट का विज्ञापन करते नजर आएगी. बच्चन फैमिली को लेकर एक ऐड तैयार करना किसी भी निर्माता के लिए महंगे का सौदा हो, लेकिन इन्हें एकसाथटीवी पर देखन उनके फैन्स के लिए काफी उत्साहजनक होगा। आपको बता दें कि बच्चन परिवार बच्चों के एक ऑनलाइन शापिंग पोर्टल (फर्स्ट क्राय़) के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है।जल्द ही इसका विज्ञापन भी दिखाई दे सकता है। दर्शकों के लिए चारों बच्चन सदस्यों को एक साथ देखना दिलचस्प अनुभव होगा। हालांकि अभी इस तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विज्ञापन इंडस्ट्री के जानकार इस डील को अब-तक की सबसे महंगी डील बता रहे हैं।