दिसंबर में होगी बाहुबली के हीरो प्रभास की शादी!

August 05, 2015 | 04:55 PM | 3 Views
Prabhas_to_get_married_in_December_niharonline

बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बाहुबली के हीरो प्रभास राजू शादी करने वाले हैं। खबर है कि प्रभास इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं।अभी तारीखों का पता नहीं चल पाया है। खास बात ये है कि प्रभास जिस लड़की से शादी कर रहे हैं उसका फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है। हालांकि प्रभाष की होने वाली दुल्हनियां के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है,सिर्फ इतना पता है कि वो साउथ के किसी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही हैं। प्रभास की उम्र 35 साल है और उस लड़की की उम्र 22 साल की है। प्रभास की शादी पहले ही तय हो गई थी, वो बाहुबली के रिलीज का इंतजार कर रहे थे और जब उनकी रिलीज भी हो गई है और सुपरहिट भी ऐसे में उनके लिए शादी बेहद खास होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय