सलमान के फैन ने खाया जहर

May 08, 2015 | 01:26 PM | 177 Views
Salman_khan_Fan_ate_poison_niharonline

सलमान खान की जमानत पर चल रही सुनवाई के बीच उनके एक फैन ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है।हाईकोर्ट परिसर में ही सलमान के फैन गौरांगो कुंडू ने जहर खाने से पहले एक पर्चा बांटा और उसके बाद एक पेड़ के पीछे जाकर जहर खा लिया।आत्महत्या की कोशिश करने वाले गौरांगो कुंडू ने कहा, सलमान मेरे लिए भगवान हैं, सलमान के परिवार के हर एक सदस्य मेरे और मेरे परिवार के लिए अहम हैं।कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स को फौरन ही अस्पताल ले गई।शख्स सही-सलामत है और इसका इलाज किया जा रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय