शाहरुख और सलमान की दोस्ती हो रही मजबूत

November 10, 2015 | 01:37 PM | 2 Views
Salman-shahrukh-dbsmas-niharonline

  ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच दोस्ती अब और भी मजबूत होती दिखाई दे रही है।इस तरह दोनों की जब से दोस्ती हुई है तब से ये साफ है कि दोनों एक दूसरे की बेहद प्रशंसा करने का एक भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। शाहरुख के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ‘भाई’ सलमान के साथ एक फोटो भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की थी।

वहीं इस क्रम में अब इन दोनों अभिनेताओं ने एक-दूसरे के आगामी फिल्म के नाम पर एक डबस्मैश वीडियो भी तैयार किया है।भाईजान ने फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की टीम के साथ शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक लोकप्रिय गीत पर डांस करते हुए वीडियो शूट निर्मित है। इनके इस वीडियो में इनके साथ सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और प्रेम रतन धन पायो के दूसरे अभिनेता भी मौजूद हैं। इस वीडियो को सलमान ने ट्विटर पर ‘प्रेम दिलवाला से राज दिलवाले’ का टाइटल दिया है।

उधर दूसरी ओर शाहरुख की नई फिल्म ‘दिलवाले’ की टीम ने भी सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल गीत पर डबस्मैश तैयार किया है। इस डबस्मैश में किंग खान के साथ कृति सैनन, वरुण धवन और काजोल भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अब ये दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय