अपनी सुर साम्राज्ञी और अपनी जुदाई आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर का आज (28 सितंबर) 86 वां जन्मदिन है। इस खास दिन उन्हें एक सौगात मिली है। लता के जन्मदिन पर एक लीडिंग पब्लिकेशन ने घोषणा की है कि वर्ष 2016 जनवरी में लताजी पर आधारित एक किताब का विमोचन किया जाएगा।
लता को बचपन से ही गाने का खूब शौक था। लता ने एक बार अपने बचपन के दिनों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा था कि 4-5 साल की उम्र में वो अपनी मां को किचन में गाना सुनाया करती थी। हालांकि पिता इस बारे में नहीं जानते थे।
जानकार सूत्रों के अनुसार इस किताब को जाने माने साहित्यकार और कवि यतींद्र मिश्रा ने लिखा है। इसमें लताजी का भी सहयोग लिया है। लता मंगेश्कर : ए म्यूजिकल जर्नी नाम का किताब उन साक्षात्कारों पर आधारित है जो मिश्रा ने पिछले कई वर्षों में लता के साथ किए है। पुस्तक में वर्ष 1940 से लेकर अब तक की बातों का समावेश किया गया है।
उम्मीद करते है कि इस किताब से देश और दुनिया में मौजूद लता मंगेश्कर के फैंस रोमांचित होंगे।