कंडोम वाले विज्ञापन को लेकर सनी की प्रतिक्रिया

September 04, 2015 | 04:17 PM | 2 Views
sunny_leone_condom_ad_niharonline

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के कंडोम वाले विज्ञापन को लेकर सीपीआई नेता अतुल अंजान ने भड़काऊ बयान दिया। अब सनी ने अतुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अतुल के इस बयान को सनी लियोन ने भड़काउ बताया और कहा कि मुझे दुख होता है जब लोग मुझ पर बयानबाजी करने में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद करते हैं। ऐसे करने की बजाए उन्हें असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।सनी कहा कि नेता के ऐसे बयान से उन्हे काफी निराशा हुई है। सनी लियोन ने अपनी यह निराशा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जाहिर की।दरअसल, एक्ट्रेस सनी लिओनी का कंडोम वाला विज्ञापन विवादों में घिर गया है।

सीनियर लेफ्ट नेता अतुल कुमार अंजान का कहना है कि सनी के ऐसे विज्ञापनों के कारण ही रेप की घटनाएं बढ़ा रहे हैं। भाजपा के नेता भी अतुल अंजान की बात से सहमत नजर आए। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, अतुल जी की बातों को हमें ध्यान से सुनना चाहिए। वह सनी लियोन के विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं। मैं भी आंशिक रूप से उनकी बात का समर्थन करता हूं।इसी साल मई में भी मुंबई की एक महिला ने सनी पर पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देने का अरोप लगाया था और एफआईआर दर्ज करवाई थी। 34 साल की सनी को भारतीय दर्शकों ने टीवी पर पहली बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस‘ में देखा था। यहां आने से पहले वे पॉर्न फिल्मों में काम किया करती थीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय