एक साथ रिलीज होगी सनी और जरीन की फिल्म

October 23, 2015 | 02:42 PM | 4 Views
sunny-and-zarine-niharonline

बोल्डनेस से भरपूर फिल्म हेट स्टोरी-3 और सनी लियोन की फिल्म मस्तीजादे एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। निर्माता भूषण कुमार की आने वाली नई फिल्म हेट स्टोरी-3 चार दिसंबर को रिलीज हो रही है इसी दिन सिनेमाघरों में सनी लियोनी स्टारर एक और फिल्म मस्तीजादे रिलीज होगी।

सनी की फिल्म ‘मस्तीजादे‘ पिछले छह महीने से बनकर तैयार है लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट नहीं मिल पा रही थी। इसी वजह से वह अब तक रिलीज नहीं हुई है। प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशन की इस फिल्म में सनी के अलावा रितेश देशमुख, तुषार कपूर, वीर दास भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पहले इसकी रिलीज डेट 30 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड के कारण फिल्म अटक गई। सेंसर ने कुछ हफ्तों बाद कुछ कट्स के बाद फिल्म को पास किया और अब इसकी रिलीज डेट 4 दिसंबर तय हुई है।

यह ऐसा वक्त है, जब कोई भी निर्माता अपनी फिल्म रिलीज नहीं करना चाहता। वजह है कि नवंबर में तीन बडी फिल्में आ रही हैं, जिनके दो से तीन हफ्तों तक टिक रहने की पूरी उम्मीद है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय