छोटे पर्द की एक अमूल्य सितारा टूट गये है। दूरदर्शन के सीरियल खानदान, कर्ज, परंपरा, जीवन मृत्यु, पतझड़, गुमराह व मिले सुर मेरा तुम्हारा जैसे कई शोज में काम कर चुके मोहन भंडारी का ब्रेन हैमरेज से गुरुवार की सायंकाल निधन हो गया है। उन्हें लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर था।
टीवी के दिग्गज कलाकार मोहन भंडारी ने अमीर खान की फिल्म मंगल पांडे - द राइजिंग स्टार में भी नजर आए थे।